500 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार उज्जैन को, फूट सकता है कोरोना बम

उज्जैन। शुक्रवार को देर रात तक शहर के लोग कोरोना बुलेटिन का इंतजार करते रहे लेकिन 500 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार शहर के लोगों के साथ साथ जिला प्रशासन को भी रहा। ऐसी आशंका है कि एक बार फिर कोरोना बम फूट सकता है.. इसके पीछे क्या कारण है और क्यों ऐसा कहा जा रहा है ? देखिए पूरी रिपोर्ट। 

 अभी उज्जैन के बुधवार के डेढ़ सौ और गुरुवार के 350 सैंपल अहमदाबाद भेजे गए हैं। अभी अहमदाबाद से 500 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जो पोजीटीव मरीजों का आंकड़ा 2 और 4 पर सिमट रहा था, वह अब अचानक बढ़ जाएगा । गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से 12 और 14 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं । ऐसी स्थिति में अब और भी ज्यादा पॉजिटिव आने की आशंका है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि जिन लोगों की सैंपलिंग हुई है उनके परिवार के सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं । पारिवारिक हिस्ट्री होने की वजह से आशंका है कि ज्यादा कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं। शुक्रवार देर रात तक शहर के लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर मीडिया कर्मियों से जानकारी लेते रहे। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी पॉजिटिव रिपोर्ट का इंतजार किया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो रात 10:30 बजे तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी।

दूसरी तरफ उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें तो आगे से कोरोना की चेन ब्रेक भी की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में घबराने की कोई जरूरत नहीं है । यदि किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो आगे रहकर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकता है । प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की कोई चिंता नहीं है, केवल मृत्यु दर का प्रतिशत कम करने की ओर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक हुए हैं । वर्तमान समय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 दिन में ही उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके अलावा मृत्यु दर का प्रतिशत पहले की तुलना में रहा है । यह बात अलग है कि अधिक बुजुर्ग लोगों की मौत का प्रतिशत अभी भी पहले जैसा है लेकिन गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होने वाले लोग लगातार ठीक हो रहे हैं।

इस और ध्यान देने की जरूरत- 

वर्तमान समय में बैंक के बाहर, कियोस्क सेंटर, सब्जी मंडी सहित कुछ सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबरें सामने आ रही है। इस ओर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

उज्जैन में रात करीब 11:00 बजे 336 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई जिसमें से आठ पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं अभी डेढ़ सौ लोगों की और रिपोर्ट बाकी है।

Leave a Reply

error: