उज्जैन में ईनामी जटायु गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन में चोरी की नियत से चाकू लेकर घूम रहे कुख्यात बदमाश जटायु को गिरफ्तार किया गया है। जटायु डेढ़ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था उस पर ₹2000 का इनाम था। 

अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद लोगों के नाम भी बदल जाते हैं कोई तूफान हो जाता है तो कोई जटायु।  उज्जैन पुलिस ने ऐसे ही एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश प्रजापत उर्फ जटायु पिता पवन निवासी बियाबानी चौराहा है। आरोपी राकेश के खिलाफ महाकाल थाने में चोरी का मामला दर्ज था । वह डेढ़ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान के तहत चोरी की नियत से घूम रहे राकेश को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी राकेश उर्फ जटायु के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। जटायु के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹2000 का इनाम था। आरोपी को पकड़ने में महाकाल थाने के प्रशिक्षु उप निरीक्षक अनिल का भी सराहनीय योगदान रहा है।

  50 बदमाशों की हिस्ट्री सीट खुली

पुलिस कोरोना से निपटने के साथ साथ अपराधियों से निपटने की पूरी तैयारी कर रही है । अभी तक उज्जैन जिले के 50 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खोल दी गई है। इसके अलावा और भी अपराधियों पर पुलिस निगाह रख रही है। जैसे ही कोई अपराधी किसी अपराध में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। 

 

 

 

Leave a Reply

error: