उज्जैन। उज्जैन में शुक्रवार की देर रात 336 कोरोना रिपोर्ट आने के बाद 160 कोरोना रिपोर्ट और आ गई है। आशंका थी कि दोनों रिपोर्ट में कोरोना बम फूट सकता है लेकिन फिलहाल राहत देने वाली खबरें सामने आई है । देखिए उज्जैन चर्चा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
गुरुवार और शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट के लिए सैंपल अहमदाबाद भेजे गए थे। कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने दोनों दिन में लगभग 500 सैंपल अहमदाबाद भेजे थे। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 336 कोरोना रिपोर्ट आने के बाद 160 लोगों की रिपोर्ट भी आ गई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात 336 कोरोना रिपोर्ट में से 8 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके बाद 148 कोरोना रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि जो रिपोर्ट अहमदाबाद भेजी गई थी वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिश्तेदारों की भी थी, यही वजह थी कि अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन फिलहाल राहत देने वाली खबरें सामने आ रही है। शनिवार को जारी होने वाले बुलेटिन में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी जोड़ा जाता लेकिन दोपहर का बुलेटिन जारी किया गया। बताया जाता है कि 5 में से एक कोरोना पॉजिटिव पुराना है जबकि चार नए पेशेंट सामने आए हैं।