उज्जैन। आखिरकार सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले उज्जैन के प्रतिष्ठित कपड़ा मार्केट वीडी मार्केट में कोरोना दाखिल हो गया है। वीडी मार्केट में रहने वाली 58 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा इंदिरानगर भी कोरोना के निशाने पर आ गया है। उज्जैन के पुराने शहर में काफी मामले लगातार बढ़ रहे हैं । उज्जैन में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
उज्जैन में 24 घंटे में कोरोना की है तीसरी रिपोर्ट आई है। पहले आई रिपोर्ट में भी क्रमशः 8 और 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे । इस प्रकार उज्जैन में 24 घंटे में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं । उज्जैन के वीडी मार्केट को सबसे सुरक्षित स्थान माना जा रहा था। वीडी मार्केट में मुख्य द्वार पर सैनिटाइज मशीन लगाई गई थी । इसके अलावा चौकीदारों की निगरानी में दिन-रात लोगों की आवाजाही हो रही थी। ऐसे में वीडी मार्केट में रहने वाले एक परिवार के सदस्य को कोरोना पॉजिटिव निकला है जिससे पूरे मार्केट में खलबली मच गई है। बताया यह भी जा रहा है कि मार्केट में रहने वाले उक्त परिवार के एक सदस्य को इलाज के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में परिवार के सदस्यों की लगातार आवाजाही बनी हुई थी। संभवत: इसी दौरान वे संक्रमित हो गए। इसी प्रकार इंदिरा नगर में भी लगातार कोरोना पैर पसार रहा है।