– 24 घंटे में तीन रिपोर्ट के तहत 23 कोरोना पाजिटिव निकले
– उज्जैन में नियमों की धज्जियां उड़ाने पर हजारों का जुर्माना
– उज्जैन के कई नए इलाकों से पोजीटीव निकलना
– जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की नगर पूजा।
उज्जैन। कोरोना काल में उज्जैन किस दिशा में जा रहा है ? यह सवाल कई और सवालों को जन्म दे रहा है लेकिन अभी भी संभलने की जरूरत है । उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमें 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । यह उज्जैन के लिए बड़ी चौंकाने वाली बात है । यह बात अलग है कि अभी मरने वालों का आंकड़ा घट रहा है लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ना अच्छी खबर नहीं है।
उज्जैन में लगातार अफवाहों का बाजार गर्म था कि 15 जून से फिर लॉकडाउन बढ़ जाएगा। इस अफवाह पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने विराम लगा दिया है। उन्होंने यह कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनने, हाथ में दस्ताने पहनने तथा अति आवश्यक परिस्थिति में ही बाजार जाने जैसी शर्तों पर अमल करने पर उज्जैन को कभी लाॅक डाउन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिला प्रशासन के अधिकारी दवाओं के साथ-साथ दुआओं के लिए भी पूरी जुगत लगा रहे हैं । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नगर पूजा के माध्यम से भी यह संदेश दे दिया है। अधिकारियों का मानना है कि जब दवाओं के साथ दुआएं भी असर करने लगती है तो परिणाम अच्छा आते हैं ।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कदम से कदम मिलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अब लोगों से भी अपील है कि वे भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी 24 घंटे में जिस प्रकार से मामले बढ़े हैं वह चिंता का विषय है । उज्जैन के विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में भी कोरोना की दस्तक देना बहुत गंभीर विषय है । वीडी मार्केट के व्यापारियों द्वारा संभवत रविवार को कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है । संभावना है कि एक-दो दिन बाजार भी बंद किया जा सकता है । वैसे भी रविवार को वीडी मार्केट बंद रहेगा। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सामने आना, इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि अभी कोरोना की चेन पूरी तरह ब्रेक नहीं हुई है । पुराने शहर के साथ-साथ नए शहर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में लोगों को थोड़ा और सब्र रखने की जरूरत है।
डी मार्ट पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन
उज्जैन शहर के इंदौर रोड पर स्थित डी मार्ट द्वारा बिना अनुमति के माल को खोलने के कारण कोरोना स्क्वाड द्वारा उक्त संस्था के विरुद्ध 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया गया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मॉल मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तारतम्य आज डी मार्ट खुला होने की सूचना पर कोरोना स्क्वाड द्वारा स्पॉट पर जाकर संबंधित संस्था के विरुद्ध फाइन लगाया गया है। यह जानकारी एडीएम श्रीमती विदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।
– सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है।