कोरोना काल में उज्जैन में ठगी के सनसनीखेज मामले..

उज्जैन। कोरोना काल में उज्जैन में ठगी के सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं । उज्जैन के अलग-अलग थानों में ठगी की लगातार शिकायतें हो रही है जबकि कई मामले साइबर क्राइम के पास पहुंच रहे हैं। वर्तमान समय में इंटरनेट बैंकिंग सहित पेटीएम और अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से और रुपयों का ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है । उनकी छोटी सी भी गलती जेब ढीली कर सकती है।

वर्तमान समय में बाजार में पैसों का क्राइसिस लगातार बढ़ रहा है । ऐसी स्थिति में जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। उज्जैन के एक प्रतिष्ठित परिवार के युवक के साथ ₹10000 की ठगी का मामला सामने आया है । साहिल कुमार नाम के एक फर्जी सैनिक ने यह वारदात को अंजाम दिया । शनिवार की शाम सैनिटाइजर का व्यापार करने वाले युवक के पास साहिल का फोन आया। उसने इंदौर में सैनिटाइजर की डिलीवरी करने की बात कही । इसके एवज में ₹15000 खाते में जमा कराने को भी कहा लेकिन रुपए जमा कराने की बजाय उसने युवक के आनलाईन एप्लीकेशन का कोड पूछकर खाते से निकाल लिए।  यह भी हो सकता है कि आरोपी ने गलत फोटो और आधार कार्ड का सहारा लिया हो लेकिन पीड़ित व्यक्ति को जो फोटो और आधार कार्ड आरोपी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भेजे गए हैं, वह “उज्जैन चर्चा” आप तक पहुंचा रहा है। 

इसी प्रकार जीवाजीगंज और महाकाल थाने में भी ठगी के दो मामले दर्ज हुए हैं । दोनों मामलों में भी 48 और ₹42000 निकालने की शिकायत हुई है। जीवाजी गंज पुलिस ने बताया कि शुभम राठौर निवासी तेलीवाड़ा में रुपए अकाउंट से निकल जाने की शिकायत की है। इसी तरह सिमरन निवासी इंदौर गेट में भी महाकाल थाना में एटीएम के जरिए धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट लिखवाई है। 

Leave a Reply

error: