उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो वायरल होने के बाद उज्जैन में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस के 9 नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है । इसमें शहर और जिला अध्यक्ष भी शामिल है।
एक समय था जब 5 साल में एक बार सियासत गर्म आती थी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति तेज हो जाती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि धार्मिक नगरी उज्जैन में पूरे 5 साल तक राजनीतिक सरकारी में तेज रहती है। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी के नेता पूरी ताकत लगा देते हैं। मध्य प्रदेश में उपचुनाव सत्ता की कुर्सी की चाबी राजनीतिक दल को सौंपेंगे । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मैदान में पूरी ताकत लगा रही है । सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेता सड़क पर है और बीजेपी के नेता कुर्सी पर, पहले इसके ठीक विपरीत था। उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया । इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी गाईड लाईन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है । पुलिस ने 4 धाराओं 188, 269, 270, 34 में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा कायम किया, जिन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है उनमें शहर अध्यक्ष महेश सोनी , जिला अध्यक्ष कमल पटेल, विवेक सोनी, शिव लश्करी, आजाद यादव, लालचंद भारती, महेश सुगंधी, नाना तिलकर, चेतन यादव शामिल है।