कोरोना काल में उज्जैन कलेक्टर का एक और फरमान

उज्जैन। कोरोना काल में उज्जैन कलेक्टर ने एक और फरमान जारी किया है। आने वाले 15 दिनों तक वैसी ही व्यवस्था चलती रहेगी जैसी वर्तमान में चल रही है। फिलहाल जो नए धार्मिक स्थलों को भी नहीं खोला जाएगा । 7 जून को जारी आदेश को आने वाले 15 दिनों तक यथावत रखा जाएगा। उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आदेश भी जारी किया जा रहा है।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 7 जून को उज्जैन शहर के कुछ धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जारी किए थे । उसमें महाकालेश्वर मंदिर, काल भैरव मंदिर के अलावा मदीना मस्जिद केडी गेट, जामा मस्जिद व फ्रीगंज गुरुद्वारा एवं कैथोलिक और कुछ अन्य धार्मिक स्थल शामिल है । यह भी कहा गया था कि आने वाले समय में मॉनिटरिंग की जाएगी और वस्तु स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को एक और फरमान जारी कर दिया है। उनका कहना है कि अभी ऐसे हालात नहीं है कि और धार्मिक स्थलों को खोला जाए, इसलिए आने वाले 15 दिनों में वैसी ही व्यवस्था चलेगी जैसी वर्तमान में चल रही है। इसके अलावा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने और सैनिटाइजर व साबुन आदि का उपयोग करने को भी कहा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एडीएम द्वारा आदेश भी जारी किया जा रहा है। उज्जैन में आने वाले 15 दिनों में बाजार में भी लेफ्ट राइट नियम के अनुसार ही दुकानें खुलेगी। 

लोगों के बीच यह चर्चा चल रही थी कि 15 जून से अन्य धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे लेकिन फिलहाल उज्जैन कलेक्टर ने ऐसी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में भी शनिवार को आदेश जारी कर दिया गया था। उधर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पूरी तरह पालन कराया जाएगा । यदि कोई भी आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उज्जैन नगर निगम को भी दिए निर्देश

उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को सेनेटाईजेशन की कार्रवाई को लेकर भी अलग से निर्देश दिए हैं। नगर निगम के अधिकारियों को बता दिया गया है कि घनी आबादी और गरीब बस्तियों में निकलने वाले पॉजिटिव मामलों के बाद वहां की सेनेटाईजेशन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह परिस्थिति अनुसार जो भी फैसले ले रहे हैं उज्जैन के लोगों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रहे हैं। उनके द्वारा लगातार अपील भी जो की जा रही है उससे भी लोगों को समस्त प्रकार की जानकारियां मिल रही है।

17 जून को प्रधानमंत्री लेंगे बैठक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में रियायत बढ़ाने अथवा घटाने को लेकर फैसला होगा। इस फैसले के बाद यदि कोई महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी होती है तो उज्जैन का स्थानीय जिला प्रशासन परिस्थिति अनुकूल फैसला लेगा।

Leave a Reply

error: