उज्जैन। रविवार भी उज्जैन के लिए राहत भरा नहीं रहा है । उज्जैन में रविवार को भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । हालांकि धीरे धीरे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है । देखिए सबसे पहले उज्जैन चर्चा के माध्यम से रविवार का मेडिकल बुलेटिन।
उज्जैन में लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को नया फरमान जारी कर दिया है । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आने वाले 15 दिनों में फिलहाल कोई राहत देखने को नहीं मिलेगी। इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा रहा है । इसी बीच रविवार को 317 कोरोना रिपोर्ट सामने आई। इनमें नो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । इसमें यदि रिपीट टेस्ट का आंकड़ा अलग किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ मरीजों का रिपीट टेस्ट भी कराया जाता है। इसके अलावा अगर और भी रिपोर्ट का आंकड़ा बढ़ता है तो फिर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है, लेकिन रविवार शाम 7:30 बजे तक उज्जैन शहर में आई मेडिकल रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव ही सामने आए हैं। इसमें रिपीट टेस्ट का आंकड़ा छाटा जा रहा है।
गौरतलब है कि उज्जैन के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं शनिवार को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में रहने वाली एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई थी । इसके अलावा नयापुरा , गौतम मार्ग सहित कई शहर के ऐसे इलाके हैं जो लगातार कोरोना के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा नए शहर के भी कई इलाकों में कोरोना फैल गया है । अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी यहां बार-बार अपील की जा रही है कि अति आवश्यक परिस्थिति में ही लोग घर से बाहर निकले । इसके अतिरिक्त सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें।