उज्जैन में 17 प्राप्त कोरोना रिपोर्ट को अप्राप्त क्यो बताया ?

उज्जैन। उज्जैन में रविवार को 317 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई लेकिन जब मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ तो इसमें 300 लोगों की रिपोर्ट आने का ही आंकड़ा दर्शाया गया जबकि 17 लोगों की रिपोर्ट अप्राप्त बताई गई । ऐसी स्थिति में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि 17 लोगों की जांच फिर से हो सकती है। 

रविवार को 317 कोरोना पॉजिटिव की दो किस्तों में रिपोर्ट आई पहली रिपोर्ट दोपहर 4:00 बजे आई जिसमें 33 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट का आंकड़ा सामने आया।  सभी 33 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद दूसरी रिपोर्ट शाम 6:40 पर आई। दूसरी रिपोर्ट में 284 मरीजों की रिपोर्ट का आंकड़ा सामने आया। इसमें 9 कोरोना पॉजिटिव सामने आए । इस प्रकार 317 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है,  मगर मेडिकल बुलेटिन में 300 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है । इसमें 17 रिपोर्ट अप्राप्त बताई गई है।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 लोगों की रिपोर्ट को लेकर कुछ संदेह बताया जा रहा है । यही वजह है कि 317 के स्थान पर 300 रिपोर्ट दर्शाई गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जैसे ही आधिकारिक तौर पर जो भी जानकारी सामने आएगी “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपके पास सबसे पहले पहुंचेगी। 

Leave a Reply

error: