बड़ी खबर : राज्यसभा चुनाव के पहले एमपी के प्रत्याशी पर मुकदमा

भोपाल। 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के प्रत्याशी पर राजधानी भोपाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस मुकदमे से एमपी की राजनीति और भी गर्म आने की आशंका है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शराब को लेकर दिए बयान को प्रसारित किया था। इस पूरे मामले में भोपाल की साइबर क्राइम ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 12 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा प्रदेश भर के अलग-अलग थानों में शिकायतें हुई है जिनमें कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। धार्मिक नगरी उज्जैन में भी बीजेपी नेता की शिकायत पर कांग्रेस के नेता अजीत सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा वीडियो भी वायरल किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित किया। इसके अलावा उन पर मानहानि की कार्रवाई भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के प्रत्याशी हैं। चुनाव के ठीक पहले उनके खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज होना मध्य प्रदेश की सियासत को गरमाने की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर 6 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे शराब को लेकर बयान दे रहे है। इस वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया । यह वीडियो 20 जनवरी 2020 का बताया जा रहा है जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी । बीजेपी की ओर से 2 मिनट का पूरा वीडियो भी वायरल किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को रिट्वीट किया इसके अलावा अन्य 11 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि जांच की जाना चाहिए।

Leave a Reply

error: