रतलाम और जावरा में कोरोना बम फूटा

रतलाम। उज्जैन संभाग के रतलाम में भी कोरोना बम फूट गया है। एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । यह खबर उस समय आई है जब इंदौर जैसे हॉटस्पॉट पर मात्र 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए । इस खबर के बाद रतलाम में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है। 

उज्जैन और इंदौर संभाग की अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो रेड जोन उज्जैन और इंदौर से राहत देने वाली खबरें सामने आ रही है। उज्जैन में जहां 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, वही इंदौर में मात्र 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दूसरी तरफ रविवार की देर रात आई रतलाम की कोरोना रिपोर्ट में पूरे संभाग में हलचल मचा दी है। रतलाम में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मामले रतलाम शहर के हैं जबकि दूसरे नंबर पर रतलाम जिले की जावरा तहसील है । यहां भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस खबर के बाद रतलाम जिला प्रशासन मुस्तैदी और बढ़ा दी है ।

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। 20 कोरोना पॉजिटिव मामले जरूर सामने आए हैं लेकिन सारे मामले जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग में ही है। उन्होंने बताया कि 15 मामले उन लोगों से जुड़े हुए हैं जिनके परिवार के सदस्य पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं । इसके अलावा पांच अन्य मामले फीवर क्लीनिक से आए हुए हैं । जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर निगाह रखी जा रही है । इसके अलावा जो भी एहतियात बरतने की जरूरत है उसे लेकर लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं । उन्होंने अभी बताया कि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील लगातार की जा रही है। 

Leave a Reply

error: