झाँसी। कोरोना वायरस से जूझ रहा है झांसी का एक वीडियो देश भर में जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि झांसी के सिपरी थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम पार्क में भूत व्यायाम करने आ रहे हैं ।।यहां पर मशीनें अपने आप चल रही है ।।उज्जैन चर्चा के माध्यम से देखिए वायरल वीडियो का पूरा सच।
उत्तर प्रदेश के झांसी को वीर बुंदेलों की रणभूमि और कर्म भूमि के नाम से देश भर में जाना जाता है लेकिन इन दिनों झांसी एक वायरल वीडियो की वजह से भी चर्चाओं में है । देशभर में झांसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें कहा जा रहा है कि सिपरी थाना अंतर्गत काशीराम पार्क में भूत एक्सरसाइज करने आ रहे हैं। पाक की जिम में मशीनें अपने आप चलते हुए नजर आ रही है यहां पर एक गार्ड भी मौजूद है लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी वीडियो बनाया। इसे लेकर जमकर चर्चाएं चल रही है। यहां तक कि छोटे बच्चे तो वीडियो देखकर भयभीत भी है मगर “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपको पूरा सच हम बताते हैं । दरअसल गार्डन में लगी मशीनों की ग्रिसींग हुई थी। ग्रिसींग की वजह से मशीन काफी फ्री हो गई जिसके बाद उन्हें भी हिलाकर छोड़ा गया तो बैलेंस की वजह से लगातार मूमेंट करती रही। इस दौरान उसका वीडियो बना लिया गया और वायरल कर दिया गया। झांसी पुलिस पूरे मामले की तस्दीक कर रही है और अफवाह फैलाने वाले की तलाश भी की जा रही है।