उज्जैन। कोरोना काल में एक महिला से घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है । चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि पंड्या खेड़ी में रहने वाली विधवा महिला ने सेठी नगर में रहने वाले आयुषवर्धन शर्मा उर्फ़ लंकेश के खिलाफ बलात्कार और ठगी का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने कोरोना काल में सेवा के नाम पर महिला से दोस्ती कर ली । महिला के पति परलोक सिधार गया है । आरोपी ने खुद को अधिकारी भी बताया। यहां तक की महिला को उसने यह भी बताया कि वह उसके पति का अच्छा दोस्त रह चुका है जबकि महिला के पति से उसका कोई लेना-देना नहीं था। महिला को झांसे में लेकर आरोपी लंकेश में ₹50000 से ज्यादा की रकम भी ऐंठ ली । इसके अलावा उसका शारीरिक शोषण भी किया। इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं। कोरोना काल में घिनौनी हरकत का यह बड़ा मामला है।