पान वालों की कलेक्टर से गुहार, कैसे चलाएं घर बाहर ?

उज्जैन। उज्जैन में लॉकडाउन खुलने के बाद अब पान व्यवसायियों ने भी कलेक्टर से गुहार लगाई है । उज्जैन कलेक्टर के नाम पान व्यवसायियों ने ज्ञापन देकर कहा है कि शहर में गुटखा, पाउच और अन्य सामग्री जरूर बिक रही है, मगर पान की दुकानें बंद है। उन्होंने शर्त के साथ पान की दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है। 

उज्जैन पान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने बताया कि 3 महीने से अधिक समय से पान की दुकानें बंद है। ऐसी स्थिति में पान व्यवसायियों की हालत पतली हो गई है। पान व्यापारियों ने एकजुट होकर कलेक्टर आशीष सिंह के नाम पर ज्ञापन सौंपा है । इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि पान की दुकानों को खोलने की शर्त के साथ अनुमति दी जाए। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों की मांग ऊपर तक पहुंचाने की बात कही है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर और बाहर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है । शहर में पहले ही पान व्यवसायियों की हालत ठीक नहीं है। इसके बाद लगातार दुकानें बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।  इस दौरान पान विक्रेता संघ , उज्जैन केे अध्यक्ष – राजू चौरसिया , उपाध्यक्ष – अरुण चौरसिया, सचिव – सुधीर पण्डित, कोषाध्यक्ष – रवि चौरसिया, प्रचार मंत्री – पंकज चौरसिया , राहुल माहेश्वरी – उत्कर्ष सक्सेना , राजेश सिंह  एवं पान विक्रेता संघ के सभी सदस्य गण उमेश चौरसिया , आलोक चौरसिया , यूनुस भाई , शाकिर भाई , जावेद भाई , भुरू भाई , आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

error: