अब उज्जैन में संगीनों के साए में होगा कोरोना संदिग्धों का इलाज

उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार को माधव नगर अस्पताल से एक कोरोना संदिग्ध मरीज भाग गया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना संदिग्ध वार्ड के बाहर पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह बात अलग है कि अस्पताल से भागा मरीज तीन घंटे बाद पकड़ में आ गया। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई है।

गुरुवार को माधव नगर अस्पताल से दोपहर 3:30 बजे कोरोना संदिग्ध मरीज भाग गया था । वह बहादुरगंज का रहने वाला है यह व्यक्ति खुद को बस चालक बताता है। 48 वर्षीय व्यक्ति को शाम 7:30 बजे पकड़ में आया। इस दौरान पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई । पूरे मामले की जानकारी जब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को लगी तो उन्होंने पुलिस महकमे को कोरोना संदिग्ध वार्ड के बाहर पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए। अब माधव नगर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध वार्ड के बाहर पुलिस जवान नजर आएंगे । उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के सहयोग से माधव नगर अस्पताल में पुलिस जवान तैनात किया जा रहा है । ऐसी स्थिति में आप मरीजों के भागने की जैसी घटनाएं घटित नहीं होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी मनोबल बढ़ेगा। 

Leave a Reply

error: