उज्जैन में सबसे बड़ी राहत शनिवार को मिली, कोरोना के इतने मरीज मिले

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत के परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है । शनिवार को 380 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट सामने आई । इनमें से मात्र तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 

उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला भी कड़ी मेहनत करते हुए कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास कर रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने पूरे जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी है । अब बड़ी तादाद में सैम्पलिग की जा रही है । शनिवार को जो कोरोना बुलेटिन सामने आया है उसमें 380 कोरोना मरीजों के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। इनमें महज तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । ऐसा माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे उज्जैन पूरी तरह पटरी पर आ जाएगा लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है ।गौरतलब है कि उज्जैन जिले से लगे आसपास के जिलों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन बार-बार सरकारी गाइडलाइन के पालन की अपील कर रहा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर लगभग ₹50000 का जुर्माना हुआ है। 

Leave a Reply

error: