उज्जैन। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की प्रदर्शनी के बाद उनके द्वारा यह सबसे बड़ा खुलासा किया गया है। उज्जैन पुलिस ने 3300000 रुपए की बरामद की है। यह बरामदगी पिछले 5 साल में सबसे बड़ी नदी की बरामद की बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नानाखेड़ा थाने में 16 – 17 जून की दरमियानी रात चोरी की वारदात की रिपोर्ट दी थी । इस मामले में कीर्ति नगर में रहने वाले सत्यम जैन नामक लोहा व्यापारी ने रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने कहा था कि वह छतरपुर स्थित अपने गांव गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान की ग्रिल काटकर नदी 8 से 10 लाख रुपए चुरा लिए हैं । पुलिस ने जब चोरों की तलाश शुरू की तो कई संदिग्धों के नाम सामने आए । इसके बाद नानाखेड़ा पुलिस ने शराफत नामक बदमाश को गिरफ्तार किया । आरोपी बेगमपुरा का रहने वाला बताया जाता है। आरोपी से 17 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि बेगम बाग निवासी सलमान उर्फ सक्कू पिता सलीम पठान के साथ मिलकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी सलमान के घर पर पुलिस ने छापा मारकर ₹16 लाख की नकदी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का खुलासा करने वाली पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया है । बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी जा रही है। आमतौर पर यह आरोप लगते हैं कि पुलिस चोरी गई बरामद नहीं कर पाती है लेकिन उज्जैन में यह ऐसा मामला सामने आया है जिसमें फरियादी द्वारा किए गए आकलन किया 3 गुना राशि पुलिस ने नकदी बरामद की है। आरोपी सलमान की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जबकि शराफत से कड़ी पूछताछ का क्रम जारी है।