शादीशुदा प्रेमिका के साथ 25 दिन गुलछर्रे उड़ाए, मगर हत्या के बाद ही कलेजे को ठंडक पहुंची उसके

उज्जैन। थाना माधवनगर के अंतर्गत 19 जून को 32 वी वाहिनी उज्जैन के परिसर में प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह 54 साल मृत अवस्था में अपने क्वाटर के उपर छत पर पाये गये थे । मृत्यु की असामान्य परिस्थिति होने पर थाना माधवनगर में मर्ग पंजीबद्ध कर प्रारंभिक जांच में मृत्यु का नेचर (प्राकृति) होमीसाईडल पाया गया । प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये टीम गठित की गई तथा शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे ।
थाना माधवनगर में उक्त घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई । प्रारंभिक जांच में मृतक बलवीर सिंह का पत्नि रेखा 35 साल के साथ विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई ,जिस पर पूछताछ करने पर पत्नि रेखा द्वारा पूर्व में योजना तैयार कर अपने प्रेमी रवि कुमार पनिका निवासी शहडोल के साथ मिलकर क्वार्टर के अंदर ही बलवीर सिंह का गला दबाकर हत्या करना कबुल किया। डेड बाडी को सामान्य परिस्थितियों का दर्शाने के लिये छत पर बिस्तर बिछाकर लेटा दिया । पत्नि रेखा द्वारा स्वयं को बचाने के लिये क्वार्टर में अंदर होकर बाहर से अपने साथी रवि से दरवाजा बंद करवा दिया ताकि किसी प्रकार का संदेह उसके उपर न हो । घटना कारित करने के बाद रवि फरार होकर अपने घर शहडोल भाग गया ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रेखा द्वारा स्वीकार किया गया कि हत्या की योजना रविशंकर के साथ मिलकर काफी समय पूर्व बना ली थी। रविशंकर से रेखा की जान  पहचान करीब एक वर्ष पूर्व 2019 मे बांदा मे एक शादी समारोह मे हुई थी। जब से वे दोनो आपस मे प्रेम करने लगे थे। रवि दो बार रेखा के घर उज्जैन भी पूर्व मे आया था । हत्या की योजना मे रेखा तथा रवि ने रेखा की नाबालिक बेटी को भी शामिल किया गया था । योजना के तहत मृतक बलवीर सिंह का माह मार्च में 40 लाख रुपये का बीमा मेक्स लाईफ इंश्योरेन्स उज्जैन से कराया गया जिसकी आधी प्रीमियम राशि 25 हजार रविशंकर द्वारा दी गई तथा 20 हजार रुपये रेखा ने दिये तथा यह निश्चित किया कि बीमा की राशी हत्या करने के पश्चात आधी-आधी दोनो बांट लेंगे । इससे पूर्व रेखा अपने पति प्रधान आरक्षक बलवीर से झगडा होने के कारण पिछले साल दिसम्बर माह में लगभग 25 दिन रविशंकर के साथ जबलपुर , कटनी , मण्डला , रायपुर में अलग-अलग होटलों में रुके , उसी दौरान इन दोनो ने प्रधान आरक्षक की हत्या की योजना तैयार कर ली थी ।
घटना की आरोपी एवं मृतक की पत्नि रेखा चौहान को ज्यूडीशल रिमार्ड पर केन्द्रीय जेल भैरुगढ भेजा गया है । प्रकरण के मुख्य आरोपी रविशंकर पनिका को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जिसने बताया कि रेखा से उसके संबंध है ओर दोनो एक दूसरे को बहुत पसंद करते है । घटना वाली रात को मैंने , रेखा व उसकी बेटी के साथ मिलकर बलवीर सिंह की गला दबा कर हत्या की थी । बलवीर के पैर आरोपी रवि ने पकडे थे तथा हाथ उसकी लडकी ने पकडे थे। रेखा ने तकिये से बलवीर का मुंह दबाया था । उसके बाद डेथ बाडी को उपर छत पर ले जाकर रख दिया था । रेखा व उसकी लडकी को घर के अंदर कर बाहर चटकनी लगाकर भाग गया था । आरोपी रविशंकर द्वारा घटना करना स्वीकार किया , शहडोल से आरोपी अपने सहयोगी मोहम्मद आशिक के साथ मोटर सायकल से उज्जैन आया था। मोहम्मद आशिक एक दिन देवास में होटल में जाकर रहा। घटना को अंजाम देने के बाद रविशंकर ने अपने दोस्त मोहम्मद आशिक को देवास से उज्जैन बुलाया और उसके साथ मोटरसाईकिल से फरार हो गया था। आरोपी रविशंकर और उसका साथी मोहम्मद आशिक दोनो शहडोल के रहने वाले है। दोनो करीब 10-12 साल से एक दूसरे को जानते है। रविशंकर सीआरपीएफ मे छत्तीसगढ में नोकरी करता है और 2016 में शादी होने के बाद से ही पत्नी से विवाद चलता रहता है जिससे उसकी पत्नी ज्यादातर मायके में रहती है और आशिक लाक डाउन के पहले गुजरात में फेक्ट्री में काम करता था और वर्तमान में कुछ नही कर रहा है। आशिक की शादी 2019 में हुई है। आज आरोपी रविशंकर व उसके सहयोगी मोहम्मद आशिक को भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपी गणों को आज न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा । फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु नपुअ माधवनगर के नेत़त्वो में एक टीम गठित की गई थी जिसमें थाना प्रभारी माधवनगर श्री पी.एन. शर्मा, उप निरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक संतोष, आर मुनेन्द्रर, एवं शेलेष को शहडोल रवाना किया गया था । शहडोल पुलिस के कर्मचारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैदन द्वारा शहडोल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को दस हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई।

Leave a Reply

error: