उज्जैन। उज्जैन के दौलत गंज का रवा मैदा व्यापारी लापता हो गया है । उनकी कार भी लावारिस हालत में बरामद की गई है । इस घटना से पूरे दौलतगंज में सनसनी फैल गई है । बताया जाता है कि व्यापारी लाखों रुपए का केश लेकर लौट रहे थे । इस दौरान वे अचानक लापता हो गए। इस घटना से पूरा परिवार परेशान है। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक व्यापारी का पता नहीं चल पाया था।
