सनसनी: उज्जैन के दौलतगंज का व्यापारी लापता, कार लावारिश मिली

उज्जैन। उज्जैन के दौलत गंज का रवा मैदा व्यापारी लापता हो गया है । उनकी कार भी लावारिस हालत में बरामद की गई है । इस घटना से पूरे दौलतगंज में सनसनी फैल गई है । बताया जाता है कि व्यापारी लाखों रुपए का केश लेकर लौट रहे थे । इस दौरान वे अचानक लापता हो गए। इस घटना से पूरा परिवार परेशान है। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक व्यापारी का पता नहीं चल पाया था। 

शाजापुर का टोल क्रॉस करती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद कार

दौलतगंज की प्रसिद्ध फर्म चंपक सेल्स के संचालक रितेश सिरोलिया रिकवरी के लिए कार से शाजापुर गए थे उन्हें सोमवार की शाम तक वापस घर लौटना था लेकिन जब सोमवार रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की इस दौरान रितेश सिरोलिया का मोबाइल बंद आने लगा जिसके बाद उनके भाई चंपक सिरोलिया ने शाजापुर के व्यापारियों से बातचीत की। जिसके बाद शाजापुर के व्यापारियों ने उज्जैन मार्ग पर उनकी तलाश की। इस दौरान शाजापुर मक्सी मार्ग पर टोल टैक्स के पास उनकी कार लावारिस हालत में बरामद की गई। इस घटना ने परिवार वालों की चिंता और बढ़ा दी। बताया जाता है कि रितेश सिरोलिया शाजापुर से लगभग ₹400000 का केस लेकर उज्जैन आ रहे थे। इस घटना के बाद पूरा परिवार शाजापुर के लिए रवाना हुआ। पीड़ित परिवार की ओर से मक्सी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक अपहरण की आशंका भी बनी हुई है । इस घटना के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त नाकों पर भी तलाश करवाई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भी रितेश सिरोलिया की तलाश की जा रही है ।

परिवार के मुताबिक रितेश सिरोलिया अकेले ही उगरानी पर जाते थे । सोमवार को भी अकेले ही शाजापुर गए थे और वहां से लौटते समय लापता हो गए। बताया जाता है कि परिवार के लोगों की शाम 5 बजे आखरी बार मोबाइल पर रितेश से बात हुई थी जिसके बाद से ही उनका मोबाइल बंद है । परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि शाजापुर की एक बेकरी संचालक से उन्हें 10 लाख रुपए लेना दें । व्यापारी ने सोमवार को ₹10 हजार देने के बहाने बुलाया था । इसके अलावा नयापुरा के भी एक व्यापारी का नाम सामने आ रहा है जिनकी आटा फैक्ट्री है और वह पिछले कुछ दिनों से शाजापुर की बेकरी संचालक को माल सप्लाई कर रहे थे। बताते हैं कि रितेश का लाखों रुपया बकाया होने के बावजूद उज्जैन के व्यापारी ने सीधे माल सप्लाई करना शुरू कर दिया था। इस बात को लेकर उनके बीच मोबाइल पर लंबी बहस भी हुई थी। इसके अलावा बेकरी संचालक से भी 3 दिन पहले हॉट टाॅक तक हुई थी।  

Leave a Reply

error: