उज्जैन के लापता व्यापारी के मामले में गृह मंत्री ने दिया 24 घंटे का आश्वासन

उज्जैन। उज्जैन के दौलतगंज के रवा-मैदा व्यापारी के लापता होने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फव्वारा चौक के व्यापारियों को 24 घंटे का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री ने कहा है कि 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । गृहमंत्री का आश्वासन के बाद शाजापुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि दौलतगंज के चंपक फर्म के संचालक रितेश सिरोलिया सोमवार की शाम से ही लापता है । वे माल की वसूली करने के लिए शाजापुर गए थे । जब कार से लौट रहे थे तो अचानक लापता हो गए। उनकी कार शाजापुर टोल टैक्स के पास लावारिस हालत में बरामद की गई । परिवार के सदस्यों के मुताबिक सोमवार 4:30 बजे के आसपास रितेश से बात भी हुई थी। बताया जाता है कि रितेश ने शाजापुर जिले में जो भी रिकवरी की थी वह बैंक में जमा कर दी थी जबकि कुछ राशि साथ में लेकर आ रहे थे । बताया जाता है कि यह राशि भी लाखों रुपए में है। इस दौरान उनकी कार लावारिस हालत में बरामद की गई जबकि रितेश सिरोलिया का कोई पता नहीं चल पाया है।

इस पूरे मामले को लेकर दौलतगंज के व्यापारी भी भयभीत है, उधर शाजापुर जिले के मक्सी थाने में पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार को उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री से दौलतगंज के व्यापारियों ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट होने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है।

बताया जाता है कि घटनास्थल पर ही मोबाइल बंद हो गया था जिसके बाद से ही कोई लोकेशन सामने नहीं आ रही है । इसके अलावा घटनास्थल पर ऐसे कोई सुराग भी नहीं मिले हैं जिससे संघर्ष होने की स्थिति का पता चले लेकिन अपहरण होने की संभावनाएं ज्यादा जताई जा रही है । व्यापारी के पास लाखों रुपए का केश होना और मोबाइल का अचानक बंद हो जाना शंका को जन्म दे रहा है ।पीड़ित परिवार का भी यही कहना है कि रितेश खुद अपनी मर्जी से इस प्रकार नहीं जा सकते हैं । उन्हें जोर जबरदस्ती से ले जाया गया है।

रितेश के भाई चंपक सिरोलिया ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई काफी तेजी से चल रही है मगर अभी तक रितेश का कोई सुराग नहीं लग पाया है । उन्होंने बताया कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से फव्वारा चौक के व्यापारी ने गुहार लगाई थी जिसके बाद 24 घंटे का आश्वासन मिला है। 

Leave a Reply

error: