दौलतगंज का व्यापारी सकुशल लौटा

उज्जैन। दौलतगंज का रवा-मैदा व्यापारी रितेश सिरोलिया सकुशल लौट आया है । मक्सी थाने में सिरोलिया के बयान चल रहे हैं । पुलिस अधिकारियों द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि वह क्यों और कहां गया था ?

 उल्लेखनीय है कि सोमवार को अचानक चंपक सेल्स के संचालक रितेश सिरोलिया गायब हो गए थे। इसके बाद उनकी गाड़ी शाजापुर के समीप टोल टैक्स नाके के पास लावारिस हालत में मिली थी। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा लगातार कई शंकाएं जहीर की जा रही थी। इस मामले को लेकर मक्सी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक रितेश सिरोलिया की बरामदगी हो गई है । वे खुद ही थाने पहुंचे। शाजापुर एसपी के मुताबिक मक्सी थाना प्रभारी द्वारा रितेश के बयान नोट किए जा रहे हैं । बयान में पूरी हकीकत सामने आ जाएगी। गौरतलब है कि पूरे मामले को लेकर दौलतगंज के व्यापारियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ज्ञापन दिया था। गृहमंत्री ने 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया था लेकिन 12 घंटे के भीतर ही पूरा मामला खुल गया। इस पूरे मामले की अपडेट के लिए लगातार पढ़ते रहिए उज्जैन चर्चा डॉट कॉम…। 

Leave a Reply

error: