आज कितने पॉजिटिव निकले देखिए सबसे पहले

उज्जैन ।  बुधवार को शहर का पूरा बाजार खोल दिया गया है। इसके बाद शाम को 573 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 573 लोगों में से केवल एक कोरोना पॉजिटिव निकला है जबकि 572 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

“उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपको सबसे विश्वसनीय और सबसे पहले कोरोना की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है। उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की मेहनत सफल होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि मंगलवार  को भी केवल एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था । यही इतिहास बुधवार को भी दोहराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीज खत्म हो जाएंगे लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। जुलाई माह के आने वाले 2 सप्ताह तक सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। 

Leave a Reply

error: