उज्जैन । उज्जैन के देवास गेट रेलवे स्टेशन के समीप चलती आटो में किन्नर मन्नत का एक वीडियो टिक टॉक के माध्यम से बनाया गया था। यह वीडियो देशभर में वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आपत्ति थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चलती ऑटो में जान के साथ खिलवाड़ करा टिक टॉक बनाया गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत भी दिए थे। इस पूरे मामले में मन्नत की ओर से एक और वीडियो वायरल किया गया है । इस दौरान में लोगों से माफी मांगी है। मन्नत ने कहा कि जिस भी धार्मिक स्थल पर जाती है वहां पर उज्जैन के लोगों के लिए दुआ करती है । एक बार उसे माफ कर दिया जाए । आज के बाद ऐसी गलती नहीं होगी। देखिए वायरल वीडियो के साथ मन्नत का माफीनामा।