रतलाम (सचिन जैन )। 12 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला कुख्यात बलात्कारी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। आरोपी के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में फरारी का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाजना का रहने वाला गेंदालाल पिता कालू 12 साल की लड़की के बलात्कार के मामले में जेल की हवा खा रहा था। उसे माननीय न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई थी। आरोपी गेंदालाल ने बीमार होने की वजह से अस्पताल में उपचार कराने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था इसी बीच शुक्रवार सुबह 8:00 बजे पुलिस को चकमा देकर गेंदालाल फरार हो गया। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी के घर पर भी पुलिस निगाह रख रही है । इसके अलावा करीबी रिश्तेदारों पर भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को साल 2015 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी।