खुलासा : उज्जैन में आरटीओ का छापा, सही निकला उड़नदस्ता..!

 उज्जैन । उज्जैन में आरटीओ संतोष मालवीय ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान परिवहन विभाग के ही एक उड़न दस्ते पर शंका जाहिर की जा रही थी मगर उड़नदस्ता पूरी तरह सही निकला है । उड़न दस्ते के अधिकारियों के नाम पर परिवहन विभाग ने आदेश भी निकाल रखा है। 

 उज्जैन में आरटीओ संतोष मालवीय को सूचना मिली थी कि से सिंहस्थ बाईपास पर कुछ लोग अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं । वे आरटीओ के उड़न दस्ते का नाम ले रहे हैं । इसी सूचना के आधार पर आरटीओ संतोष मालवीय ने छापा मारा। इस दौरान परिवहन विभाग के नयागांव में पदस्थ उपनिरीक्षक जितेंद्र गुर्जर सहित सिपाही और अन्य लोग मिले। इसके बाद आरटीओ संतोष मालवीय ने पूरे मामले की जानकारी हासिल की। इसी बीच मीडिया भी मौके पर पहुंच गई। मीडिया को आरटीओ संतोष मालवीय ने जांच के मामले में जानकारी दी। बाद में परिवहन विभाग से पूरे मामले की जानकारी निकलवाई गई। बताया जाता है कि जितेंद्र गुर्जर और उनके उड़न दस्ते की कार्रवाई बिल्कुल सही है। परिवहन विभाग द्वारा उनके नाम से आदेश भी निकाल रखा है। आईटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि शुरू में गलतफहमी हो गई थी लेकिन उड़न दस्ते की कार्रवाई बिल्कुल सही है। इस संबंध में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से भी जानकारी दे दी गई है। बताया जाता है कि मौके पर पंचनामा बनाया गया था लेकिन सही दस्तावेज निकल जाने के बाद पंचनामा शून्य हो गया है। 

Leave a Reply

error: