उज्जैन । उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर पिछले दिनों एक साथ 9 बस में आग लगा दी गई थी। इस घटना को लेकर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था। उज्जैन पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले रामचंद्र नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वह चोरी और अन्य वारदातों में लिप्त है। आरोपी रामचंद्र आए दिन चोरी की नियत से नानाखेड़ा बस स्टैंड इलाके में घूमते रहता था। इस दौरान चौकीदार ने रामचंद्र के आने को लेकर आपत्ति ली थी। इसके अलावा पल्लवी ट्रैवल्स की बस में बैठकर वह 1 दिन शराब पी रहा था। इसी वजह से बस से जुड़े एक व्यक्ति ने रामचंद्र को थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने 9 बसों में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी रामचंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने घटना वाले दिन बस से बैटरी चुरा ली थी। इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगे इसलिए उसने सबूत मिटाने के उद्देश्य से बस में आग लगा दी थी।