आगर। जैसे-जैसे महामारी कोरोना का खतरा टलता जा रहा है, वैसे-वैसे उप चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा ही है। उज्जैन जिले से लगे आगर मालवा में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में कई दावेदार सामने आ रहे हैं। इनमें पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय भी शामिल है । पूर्व सांसद लगातार बड़े नेताओं के भी संपर्क में है । दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता दिवंगत मनोहर लाल ऊंटवाल के सुपुत्र बंटी मनोज ऊंटवाल भी बीजेपी की ओर से चेहरा बनाए जा सकते हैं।
इनके अलावा पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर भी दावेदारों में शुमार है। वे यहां से विधायक भी रह चुकी हैं। यदि बड़े नेताओं के बीच प्रमुख दावेदारों का झगड़ा बढ़ता है, तो नए चेहरे के रूप में गौरव धाकड़ को भी मैदान में उतारा जा सकता है। ऐसी स्थिति में आगर मालवा की जनता के साथ-साथ उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के लोग किसे उम्मीदवार बनाना चाहते हैं ? इसे लेकर “उज्जैन चर्चा” सर्वे कर रहा है। इस सर्वे का परिणाम भी आपको जल्द ही बताए जाएगा । कृपा कर उम्मीदवारों को लेकर अपनी रायशुमारी दे।
आगर मालवा के अलावा अन्य विधानसभा सीटों पर भी सभी पार्टियों के दावेदारों का सर्वे “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से देखते रहिए।