अब नए रास्ते से गुजरेंगे राजाधिराज !

उज्जैन । सावन के महीने में राजाधिराज महाकाल खुद प्रजा को दर्शन देने और उनके हालचाल जानने के लिए भ्रमण पर निकलते हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार राजाधिराज महाकाल की सवारी का मार्ग बदल दिया गया है । सोमवार को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण करेंगे। 

कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ दिनचर्या बदल गई है, वहीं धार्मिक स्थानों पर भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सावन और भादो मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में भी इस बार काफी बदलाव हो रहा है। संभवतः राजाधिराज महाकाल नए रास्ते से भ्रमण पर निकलेंगे। प्रशासनिक महकमे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर 12 बजे उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह नए मार्ग के भ्रमण करने के लिए जाएंगे। इस दौरान औपचारिक रूप से रास्ता तय भी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार राजाधिराज महाकाल की सवारी बड़े गणपति होते हुए हरसिद्धि मंदिर के सामने से रामघाट पर पहुंचेगी और वहां से ही वापस मंदिर आ जाएगी । गौरतलब है कि हर साल महाकाल घाटी से होते हुए पुराने शहर की गलियों से रामघाट पर जाती रही है। इस बार कोरोना की वजह से सवारी मार्ग बदला जाएगा, इस प्रकार के संकेत आधिकारिक सूत्रों की ओर से मिले हैं।

सोमवार की दोपहर 12 बजे उज्जैन कलेक्टर सवारी मार्ग को तय कर देंगे। उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को राजाधिराज महाकाल की पहली सवारी निकलेगी । भगवान महाकाल की सवारी को लेकर 1 सप्ताह पहले से तैयारियां की जाएगी। इस बार भजन मंडलियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सवारी में अनुमति मिलने की संभावना कम है ।कोरोना महामारी के चलते सवारी की पालकी उठाने वाले वालों की संख्या भी कम की जा सकती है ।इसके अलावा पुलिस बैंड सहित आवश्यक लोग ही सवारी में शामिल होंगे । 

Leave a Reply

error: