उज्जैन । उज्जैन में कोरोना की राहत भरी खबरें लगातार सामने आ रही है। रविवार को भी कोरोना के एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया जबकि जिला प्रशासन ने जांच करने वालों की संख्या बढ़ा दी है । उज्जैन के लिए लगातार आ रही राहत वाली खबरों के बीच यह भी संभावना है कि जिला प्रशासन द्वारा रियायत और भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी स्थिति पर निगाह रख रहे हैं। पहले उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा 300 से 400 सैंपल लिए जा रहे थे ।वर्तमान में 700 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं।