उज्जैन । उज्जैन में 2 दिन तक लगातार राहत मिलने के बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामले निकलना शुरू हो गए हैं।
उज्जैन के इंदिरा नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि एक मामला तुलसी नगर का है। बताया जाता है कि तीनों नए क्षेत्र हैं , इसलिए जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है । उज्जैन में कुर्ला से एक और मौत हो गई है ।अब मरने वालों की संख्या 71 हो गई है । उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों से उज्जैन में कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आ रहा था। इससे जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा था लेकिन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है ।