भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में अब ब्राह्मण समाज का भी वर्चस्व बढ़ गया है।उज्जैन-इंदौर संभाग की सीटों पर ब्राह्मण समाज की नाराजगी के कारण बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था । यहां से भी ब्राह्मण समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान ब्राह्मण समाज के चार मंत्री मनाया जा रहे है। इनमें उज्जैन-इंदौर संभाग से विधायक रमेश मेंदोला का भी नाम है। उज्जैन-इंदौर संभाग की लगभग 5 दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी को ब्राह्मण समाज के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव के दौरान ब्राह्मण समाज की नाराजगी की वजह से कुछ सीटों पर समीकरण गड़बड़ा गए। इस बार बीजेपी ब्राह्मण समाज को भी मंत्रिमंडल में अधिक संख्या में प्रतिनिधित्व दे रही है।
जहां एक तरफ नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव ब्राह्मण समाज की ओर से बड़े नाम है, वही इंदौर से रमेश मेंदोला को भी शामिल कर ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है । बुधवार को रमेश मेंदोला बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे ।उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की । गुरुवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में इंदौर के रमेश मेंदोला को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।