उज्जैन/भोपाल। गुरुवार को जहां शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार राजधानी भोपाल में हो गया है, वही उज्जैन की कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश उपचुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी में कई नेता कांग्रेस छोड़कर शामिल हो गए। इनमें उज्जैन के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती भी शामिल है। देखिए कौन-कौन नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चला गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उज्जैन में भी कई कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच गुरुवार को बड़ी खबर आई है। मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उज्जैन के पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। खुद राजेंद्र भारती ने “उज्जैन चर्चा” से बातचीत के दौरान कहा कि उनके साथ कांग्रेस नेता आजम शेख, नारायण सिंह भाटिया, पूर्व पार्षद दिलीप परमार, मान सिंह चौधरी, कुतुब फातेमी सहित कई नेता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।