उज्जैन । उज्जैन में ₹7000 की रिश्वत के लालच में एक पटवारी लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लोकायुक्त पुलिस ने उसे सिंहस्थ मेला कार्यालय के समय गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है । देखिए पूरी रिपोर्ट।
ताजपुरा के रहने वाले अमर सिंह नामक किसान ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि विद्यापति नगर में रहने वाले पटवारी इंदर सिंह कुशवाहा द्वारा नामांतरण के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगी जा रही है । इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर अमर सिंह को इंदर सिंह के पास भेजा ।जब दोनों के बीच बातचीत हुई तो इंदर सिंह ₹7000 में मान गया। पूरी रिकॉर्डिंग लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंची तो लोकायुक्त के अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने पटवारी को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली। इसके बाद शुक्रवार सुबह जब पटवारी सिंहस्थ मेला कार्यालय के समीप अमर सिंह से ₹7000 लेने के लिए पहुंचा तो लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रूपए भी बरामद किए। उसके खिलाफ गिरफ्तारी करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।