उज्जैन में नकली नोट का छपाईखाना पकड़ाया..

उज्जैन । कोरोना की वजह से बाजार में जो मंदी छाई है उसके बाद धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । इन सब खबरों के बीच उज्जैन में स्पेशल टास्क फोर्स ने नकली नोट का छपाईखाना पकड़ा है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देखिये रिपोर्ट।

स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के नेतृत्व में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। जब से श्री गर्ग ने एसटीएफ का प्रभार संभाला है तब से लगातार खुलासे हो रहे हैं । एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने नकली नोट के मामले में चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के नाम श्रीराम गुप्ता, सुनील पाटिल, किरण और आनंद है। उनके पास से हाईटेक उपकरण भी बरामद हुए हैं । बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा ₹2000 के नकली नोट छापे जा रहे थे। एसटीएफ ने लाखों रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं । बताया जाता है कि 9 लाख  के नकली और 1 लाख के असली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपियों से कड़ी पूछताछ के दौरान कई और खुलासे हुए हैं । गौरतलब है कि हाल ही में आष्टा में भी नकली नोट के मामले में  बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं । हालांकि वहां पर 50 के नकली नोट पकड़ाए थे लेकिन उज्जैन में जालसाज बड़ा हाथ मारने की फिराक में थे। एसटीएफ ने उनके मंसूबों  पर पानी फेर दिया। इस कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है । हालांकि इस पूरे मामले में एसटीएफ ने औपचारिक रूप से खुलासा नहीं किया है। खुलासे के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा । इस खबर का लगातार अपडेट उज्जैन चर्चा डॉट कॉम पर देखते रहिए। 

Leave a Reply

error: