उज्जैन । उज्जैन में शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट देरी से आने की वजह से बुलेटिन जारी नहीं हुआ लेकिन “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आप देखिए शुक्रवार का बुलेटिन।
धार्मिक नगरी उज्जैन में जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जब से नगर पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के जरिए अपनी आस्था जताई है । जब से उज्जैन में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे खत्म हो गया है । शुक्रवार को भी अहमदाबाद से जो कोरोना की रिपोर्ट आई है वह राहत भरी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 660 कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं निकला है। यह रिपोर्ट भी उज्जैन के लिए राहत भरी रही है। उल्लेखनीय है कि जब जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पदभार ग्रहण किया था उस समय उज्जैन में हाहाकार मचा हुआ था। स्वास्थ्य अमला भी बेहद परेशान था लेकिन धीरे-धीरे स्थिति पर काबू पा लिया गया। वर्तमान में कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत भी काफी कम हो गया है ।
जिलाधीश आशीष सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि भगवान महाकाल की पहली तीन सवारियां नए मार्ग से निकलेगी। इसके बाद परिस्थिति अनुसार पुराने मार्ग से ही सवारी को निकाला जाएगा। इससे स्पष्ट है कि आने वाले 21 दिनों में उज्जैन के हालात बिल्कुल सामान्य हो जाएंगे।