उज्जैन । उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की मायापुरी में रहने वाले सुनील सोलंकी उर्फ सुनील सेन ने पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले सैलून संचालक में अपर कलेक्टर को भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा था। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मायापुरी में रहने वाले सुनील ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपना सुसाइड नोट वायरल करते हुए आत्महत्या कर ली । नानाखेड़ा क्षेत्र में हेयर सलून चलाने वाले सुनील की सांवेर में रहने वाली ममता नामक युवती के साथ शादी हुई थी । शादी के बाद उनके बीच अनबन हो गई और ममता अपने गांव चली गई। पुलिस के मुताबिक ममता और सुनील के बीच फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से बातचीत हुई थी। इस बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट सुनील ने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल की है ।फेसबुक पर वायरल किए गए मैसेज में स्पष्ट रुप से लिखा है कि वहां उसकी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है । इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी वायरल किया गया है । इसके अतिरिक्त यह भी पता चला है कि उसने खुदकुशी करने से पहले पूरे मामले की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से अपर कलेक्टर को दी थी जिस पर अपर कलेक्टर ने उसे पुलिस की मदद लेने को कहा था। उसने यह भी लिखा था कि वह मदद लेने मिला थाने जाए या चिमनगंज मंडी थाने । हालांकि थाने पहुंचने की जगह परलोक सिधार गया । इस पूरे मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। सुनील ने सुसाइड नोट में अपने मामा सहित कुछ और रिश्तेदारों के नाम भी अंकित किए हैं।
पत्नी ममता की धमकी के कुछ अंश
“मुझे कुछ नहीं पता मुझे तो ₹5 लाख चाहिए ₹500000 देने पर ही मैं तलाक दे दूंगी.. ₹5 लाख नहीं मिले तो तुझे झूठे मामले में फंसा दूंगी.. तुझे पता नहीं है कि औरत की कितनी चलती है..” यह बातचीत के कुछ अंश है जो कि सोशल मीडिया पर सुनील और ममता के बीच हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से सुनील परेशान था।
लाॅक डाउन में कर ली थी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सुनील ने दूसरी शादी भी कर ली थी लेकिन पहली पत्नी ने उसे धमकी दी थी जिसके बाद उसने दूसरी पत्नी को छोड़ दिया। बताया जाता है कि पहले भी पूरे मामले को लेकर थानों में शिकायतें पहुंची है।