रतलाम/नागदा/उज्जैन। शाजापुर की रहने वाली एक युवती अपने घर को बसाने के लिए रतलाम जिले के जावरा में आई थी। उसकी जावरा के कोठारी रिसोर्ट में शादी होने वाली थी लेकिन दुखद बात यह रही कि उसकी डोली उठने से पहले ही अर्थी उठ गई। देखिए पूरा खुलासा।
उज्जैन संभाग के शाजापुर की रहने वाली सोनू उर्फ़ शानू यादव पिता कमलसिंह नामक युवती की जावरा के कोठारी रिसोर्ट में शादी होने वाली थी। दुल्हन बनने के लिए जावरा के एक ब्यूटी पार्लर में सजने के लिए गई थी जब वह मेकअप करवा रही थी उसी समय उसके मोबाइल पर एक फोन आता है। फोन करने वाले ने दुल्हन की बहन से कहा कि उसे जरूरी बात करना है। जब दुल्हन की बहन ने सोनू से बात कराई तो सोनू ने कुछ मिनटों तक फोन करने वाले से बातचीत की और फोन को कट कर दिया। इसी बीच 5 मिनट के भीतर वही लड़का दनदनाता ब्यूटी पार्लर में घुसता है और चाकू से गला रेतकर सोनू की हत्या कर देता है। इस पूरे मामले को लेकर जावरा सिटी पुलिस ने अंधे कत्ल का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बारीकी से साक्ष्य जुटाने और दोषियों का पता लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारा रतलाम का ही रहने वाला पवन पांचाल नामक युवक है। उसी ने दुल्हन के मोबाइल पर फोन किया था जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर ट्रेस हो गया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने हाईटेक इंतजामों के चलते आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने के निर्देश दे दिए हैं। दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि सोनू की दूसरी शादी थी और जिससे उसकी शादी हो रही थी वह लड़का गौरव जैन नागदा का रहने वाला है । इस घटना के बाद पूरे जावरा में सनसनी फैल गई। क्योंकि सोनू का मामा परिवार जावरा में रहता है इसलिए शादी जावरा से हो रही थी।
एक तरफा प्यार की आशंका
पुलिस सूत्रों ने यह भी आशंका जताई है कि एक तरफा प्यार की वजह से यह हत्या कांड हुआ है। हालांकि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा लेकिन इतना स्पष्ट है कि आरोपी और मृतका एक-दूसरे को जानते थे। यही वजह है कि आरोपी के पास मृतका का मोबाइल नंबर भी था। इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे होंगे। यह भी संभव है कि वारदात में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।