खुलासा: दुल्हन के कत्ल की कहानी में इतना जबरदस्त नया मोड़..!

रतलाम/नागदा/शाजापुर। रतलाम जिले के जावरा में हुए दुल्हन के कत्ल के मामले में जबरदस्त नया मोड़ आया है। एक कुंवारे लड़के ने शादीशुदा रही महिला के साथ विवाह करने के लिए इतना बड़ा कदम उठा लिया। 3 साल से रतलाम का यह युवक एक तरफा प्यार के चलते सोनू उर्फ सोनम यादव के पीछे पड़ा हुआ था। इस मामले में रतलाम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस मुख्य आरोपी समझ रही थी, वह सहयोगी निकला है जबकि मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है।

रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने जावरा में हुए दुल्हन सोनू यादव पिता कमल यादव निवासी शाजापुर के अंधे कत्ल को चुनौती मानकर पूरे महकमे को अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल करने के लिए लगा दिया था। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के जबरदस्त नेटवर्क का लाभ मिला है। सोनू यादव हत्याकांड का लगभग खुलासा हो गया है । इस मामले में पुलिस ने पवन पांचाल नामक युवक को हिरासत में ले लिया है। पवन पांचाल वही युवक है जो घटना वाले दिन समय मुख्य आरोपी राम यादव उर्फ रामा निवासी रतलाम के साथ था। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार भी जप्त कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी राम यादव की तलाश जारी है। इस पूरे खुलासे में यह निकल कर सामने आई है कि राम यादव सोनू यादव से एकतरफा इश्क करता था। सबसे बड़ी बात यह है कि सोनू यादव पहले से शादीशुदा थी लेकिन राम यादव कुंवारा है ।

जब राम यादव को पता चला कि जावरा में सोनू यादव की शादी हो रही है तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने सोनू यादव पवन पांचाल के मोबाइल से फोन लगाया जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और उसने कत्ल कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसार 3 टीम राजस्थान रवाना की गई। आरोपी राम को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे हुई थी सोनू और राम यादव की पहचान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाजापुर की रहने वाली सोनू यादव कि राम यादव के पड़ोस में रिश्तेदारी थी। वह 3 साल पहले एक मांगलिक कार्यक्रम में रतलाम गई थी। इस दौरान राम यादव और सोनू यादव की पहचान हो गई। तब से राम यादव सोनू यादव के पीछे पड़ा था। एक तरफा इश्क के चलते राम यादव ने इतना बड़ा कदम उठा लिया । पुलिस पूरे मामले में पहले पवन पांचाल को मुख्य आरोपी समझ रही थी लेकिन पवन की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हो गया कि चाकू मारने वाला राम यादव था। राम यादव फेसबुक पर भी काफी सक्रिय रहा है। वह फेसबुक पर खुद को व्यापारी भी बताता है। इसके अलावा वह भाजयुमो नेता भी है।

दुल्हन 34 की और लड़का 27 का

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राम यादव के पड़ोस में रहने वाले परिवार से सोनू यादव की रिश्तेदारी थी। 3 साल पहले मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सोनू यादव और राम यादव की रतलाम में पहचान हुई थी। इस पहचान को राम यादव ने मोहब्बत समझ लिया । इसके बाद लगातार सोनू यादव के पीछे पड़ा रहा । सोनू यादव दरअसल 34 साल की महिला थी जबकि राम यादव की उम्र लगभग 27 साल है लेकिन अविवाहित राम यादव किसी बात को मानने को तैयार नहीं था । यही वजह रही कि एक तरफा प्यार का दर्दनाक और खतरनाक अंत हुआ है।

 

Leave a Reply

error: