दुल्हन हत्या कांड: रतलाम का राम भी गिरफ्तार

रतलाम ।  जावरा के ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी राम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । राम यादव को निंबाहेड़ा के समीप से रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार रतलाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दुल्हन हत्याकांड का पूरा खुलासा कर दिया है। 

उल्लेखनीय के रतलाम जिले के जावरा में सोनू यादव नामक शाजापुर की दुल्हन मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर पर गई थी । इस दौरान उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के सनसनीखेज मामले का रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने खुलासा कर दिया है। पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी राम यादव उर्फ रामा निवासी रतलाम और उसके साथी पवन पांचाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। राम यादव को निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया गया जबकि पवन पांचाल रतलाम से ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी राम ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने एक तरफा प्रेम के चलते सोनू यादव की हत्या की है। यह वारदात उस समय हुई जब सोनू यादव नागदा के गौरव जैन के साथ अपना घर बसाने की तैयारी कर रही थी।बताया जाता है कि सोनू यादव की पहले भी शादी हो चुकी है लेकिन पहले पति से तलाक होने के बाद रविवार को उसकी दूसरी शादी होना थी ।

27 साल का राम और 34 साल की सोनू यादव

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राम यादव के पड़ोस में रहने वाले परिवार से सोनू यादव की रिश्तेदारी थी। 3 साल पहले मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सोनू यादव और राम यादव की रतलाम में पहचान हुई थी। इस पहचान को राम यादव ने मोहब्बत समझ लिया । इसके बाद लगातार सोनू यादव के पीछे पड़ा रहा । सोनू यादव दरअसल 34 साल की महिला थी जबकि राम यादव की उम्र लगभग 27 साल है लेकिन अविवाहित राम यादव किसी बात को मानने को तैयार नहीं था । यही वजह रही कि एक तरफा प्यार का दर्दनाक और खतरनाक अंत हुआ है।

रतलाम एसपी की हाईटेक पुलिसिंग से अपराध का ग्राफ गिरा

रतलाम एसपी गौरव तिवारी आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ हाईटेक पुलिसिंग के जरिए अपराधों का ग्राफ सीमित करने वाले अधिकारियों में शुमार है। अगर उनके जिले में कोई भी अपराध घटित होता है तो उस अपराध को सुलझाने में तथा अपराधी को हवालात तक पहुंचाने में अधिक वक्त नहीं लगता है। इसकी बानगी रविवार को भी देखने को मिली है पुलिस ने अंधे कत्ल का पटाक्षेप ही नहीं किया बल्कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

error: