सोमवार के बुलेटिन में रही महाकाल की कृपा

उज्जैन । उज्जैन में सावन के पहले सोमवार राजाधिराज महाकाल की कृपा रही। उज्जैन में मेडिकल बुलेटिन में पोजिटिव का आंकड़ा भी शून्य रहा । सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है उसमें  486 कोरोना रिपोर्ट आई है । इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया। अभी तक उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा 24 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा राहत देने वाली बात यह है कि 780 के लगभग मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। हालांकि 71 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में करो ना की मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है। ऐसा माना जा रहा है कि सावन का महीना शुरू हो गया है और भगवान शिव की आराधना से कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। राजाधिराज भगवान महाकाल सोमवार को प्रजा का हालचाल जानने निकले। राजाधिराज के भ्रमण के साथ ही राहत देने वाली खबरें आना शुरू हो गई है।

 

 

Leave a Reply

error: