एमपी: उज्जैन से लेकर ग्वालियर तक कोरोना के हालात देखिये..

उज्जैन/ ग्वालियर। जिसका डर था वही हुआ, मौसम बदलते ही कोरोना ने भी अपना रंग बदल दिया। उज्जैन से लेकर ग्वालियर तक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं और कोरोना ने तो ग्वालियर में विस्फोट कर दिया है, वहां पर आज ही एक दिन में 191 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने मंगलवार शाम से 7 दिन के lock-down की घोषणा कर दी है। 

रविवार को उज्जैन में कोरोना के 9 मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को यह मामला बढ़कर 13 हो गए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दुर्गा नगर में ही 6 मामले सामने आए हैं । इसके अलावा नए और पुराने शहर में भी कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए । धार्मिक नगरी उज्जैन ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़े हैं । ग्वालियर में तो 191 मामले एक ही दिन में सामने आ गए हैं । इंदौर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मामला बढ़ रहे हैं । कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल भी बन रहा है ।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है जिसकी वजह से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। फिलहाल उज्जैन का जिला प्रशासन इस स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बता रहा है, मगर ऐसे ही हालात रहे तो फिर आगे क्या होगा ? यह प्रश्न चर्चा का विषय बन गया है।

कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा


कलेक्टर ने जारी किया आदेश-  जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने पूर्व में जारी धारा 144 के तहत कर्फ्यू एवम लॉक डाउन के आदेश में संशोधिन करते हुए उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू करने के आदेश दिए है । कर्फ्यू का प्रतिबंध मेडिकल इमरजेंसी ,अत्यावश्यक सेवा ,मीडिया कर्मी व मॉर्निंग वॉक करने वालों पर लागू नहीं होगा ।
कलेक्टर श्री सिंह ने इसी तरह नगर निगम क्षेत्र में दुकानों का खोलने का समय प्रातः 9:00 से रात्रि 8:00 बजे तक का निर्धारित कर दिया है । रामघाट , सिद्धवट , गया कोटा पर पिंडदान कर्मकांड पूजन का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्दहृत किया गया है ।कलेक्टर ने मंगलनाथ मंदिर, अंगारेश्वर मंदिर में पूजन ,मंगल पूजा कर्मकांड आदि हेतु एक पुरोहित, एक सहायक पुरोहित , जजमान व उनके एक सहयोगी व्यक्ति को ही बैठने की अनुमति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं ।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है ।

 

Leave a Reply

error: