उज्जैन। उज्जैन शहर के एक इलाके में कोरोना बुलेटिन जारी होने से पहले ही दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि इलाके के आधा दर्जन के लगभग लोग संदिग्ध है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका है। पुलिस महकमा और स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को उनके घर भी पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि रविवार को उज्जैन शहर में एक बार फिर नो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इन लोगों के टच में आए लोगों को भी कोरोना निकल सकता है। सोमवार को नीलगंगा इलाके में दहशत मच गई । बताया जाता है कि रविवार को जारी हुए बुलेटिन में दुर्गा नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का पॉजिटिव दर्ज हुआ था। जिसके बाद हिस्ट्री के आधार पर कुछ और लोगों के सैंपल लिए गए। सोमवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस महकमे की टीम भी दुर्गा नगर इलाके में पहुंची। इलाके के लोग काफी दहशत में है।
उनका कहना है कि आधा दर्जन लोग ऐसे संदिग्ध है जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने की आशंका है ।उज्जैन शहर को पूरी तरह खोल दिया गया है। वर्तमान समय में लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन भी पूरी तरह नहीं कर रहे हैं । यही वजह है कि एक बार फिर उज्जैन शहर में कोरोना पैर पसार रहा है।
बताया जाता है कि अधिकांश लोग शहर से बाहर आने जाने के चक्कर में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं , उधर स्वास्थ्य विभाग भी एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से अभी औपचारिक रूप से बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, मगर लोगों में जिस प्रकार की दहशत है उससे पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है । लोग तो यह तक दावे कर रहे हैं कि क्षेत्र के कई लोग पॉजिटिव निकलेंगे लेकिन फिलहाल बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है।
इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।