उज्जैन । सोमवार को धार्मिक नगरी उज्जैन के कांग्रेस नेताओं ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की और उन्हें अनूठी बधाई देने वाली ऐसी तस्वीर भी भेंट की कि यह तस्वीर देख कर खुद कमलनाथ भी चौंक गए। उन्होंने आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस नेताओं को बदनावर में उप चुनाव की कमान संभालने के निर्देश दिए हैं।
उज्जैन के कांग्रेस नेता मोती भाटी, राहुल गहलोत, अभिषेक लाला ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी के फोटो वाली एक तस्वीर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट की। इस तस्वीर में उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनने की अग्रिम बधाई लिखा हुआ था। यह देखकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौक गए । उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह विजय हासिल करेगी तब ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? यह तो हाईकमान तय करेगा लेकिन उन्होंने उज्जैन के कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बदनावर, सांवेर चुनाव में मोती भाटी, राहुल और अभिषेक लाला समर्थकों को कमान संभालना है और कांग्रेस के साथ धोखा करने वाले प्रत्याशियों को पूरी तरह पराजित करवाना है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बाला बच्चन को भी उज्जैन के युवा नेताओं को बदनावर और सांवेर में कमान संभालने के पत्र देने को कहा है।