भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ी मशक्कत के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक बार फिर सरकार बन गई है । अब बीजेपी की निगाह राजस्थान की ओर है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री का सोशल मीडिया पर दर्द झलक गया है ।उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वे अपने कुनबे को संभाल कर रखें, उनके से नाराज होकर कई जनप्रतिनिधि दल बदल रहे हैं। ऐसी स्थिति में बीजेपी के कद्दावर नेताओं का हक छीना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार तो बन गई है लेकिन बीजेपी के कई पूर्व मंत्रियों को अपने मंत्री पद का बलिदान देना पड़ा है। यही वजह है कि कई पूर्व मंत्री नाराज चल रहे हैं, इन्हीं में से एक ग्वालियर के बीजेपी के कद्दावर नेता जय भान सिंह पवैया भी है । उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि कांग्रेस को अपने लोगों को संभाल कर रखना चाहिए, यदि उनसे उनकी पार्टी के नेता नहीं संभल रहे हैं तो उन्हें राजनीति भी नहीं करना चाहिए।
दरअसल कांग्रेस के कई विधायक और नेता लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इससे बीजेपी के कई नेताओं का हक नहीं मिल पा रहा है ।उल्लेखनीय है कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं, उन्हें बड़े पद की पेशकश की जा रही है। ऐसी स्थिति में सारे बड़े पद दल बदल कर आए नेताओं को मिल रहे हैं जबकि पार्टी के कद्दावर नेता पदों से मेहरूम है। ऐसी स्थिति में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का दर्द झलक गया है जो कि पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय है।