रतलाम/जावरा। रतलाम जिले के जावरा में कमानी गेट के पास किराने की दुकान संचालित करने वाले दोहरा व्यापारी हातिम अली बोहरा पर प्रतापगढ़ की लाला गैंग ने गोली चलवाई थी। रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने गोलीकांड के एक एक तार को खोल दिया है । इस मामले में अभी तक 11 आरोपी सामने आ चुके हैं । इनमें से पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं जबकि 6 बदमाश फरार है।
राजस्थान के प्रतापगढ़ में रहने वाले रोशन लाला और उसके बेटे अरबाज लाला ने जावरा के बोहरा व्यापारी हातिम अली से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। दोनों मास्टरमाइंड ने जब देखा कि हातिम अली फोन पर दी गई धमकियों से नहीं चमक रहा है तो उन्होंने अजहर पिता जहीर मिर्जा निवासी प्रतापगढ़ और शहनवाज पिता साबिर निवासी मंदसौर के जरिए गोलीकांड करवाया।
रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि गोलीकांड में शादाब और असलम हड्डी को इस मामलेे मेंं पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा अरशद मेव निवासी मंदसौर भी पकड़ा गया है। इस मामले में गोली चलाने वाले शाहनवाज और अजहर को भी पुलिस ने दबोच लिया । सभी आरोपियों के ऊपर ₹10-10 हजार का इनाम था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मास्टरमाइंड अरबाज लाला और रोशन लाला ने फिरौती वसूलने की रणनीति बनाई थी। इस वारदात में फैजल निवासी परवलिया , कालू उर्फ शाकिर निवासी परवलिया, दीपक मालवीय निवासी पिपलिया मंडी और शादाब उर्फ मम्मू निवासी प्रतापगढ़ भी शामिल है।
पुलिस कप्तान ने सभी फरार आरोपियों पर ₹10-10 हजार के इनाम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने यह भी अपील की है कि अगर किसी भी व्यापारी से बदमाशों ने फिरौती वसूली है अथवा उन्हें धमकी दी हो तो वे बेखौफ होकर पुलिस में गैैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं ।
हिरासत से भागने में दोनों आरोपी घायल
आरोपी रोशन लाला और अरबाज लाला ने पहले भी अंतराज्यीय गैंग बना कर लोगों को धमकी देकर वसूली करने और संपत्ति पर कब्जा जमाने आदि की वारदात को भी अंजाम दिया है । पकड़े गए आरोपी से और भी खुलासे हुए है। बताया जाता है कि आरोपी अजहर और शहनवाज पुलिस हिरासत में से भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान गिरने से हुए भी जख्मी हो गए हैं । उनका इलाज भी पुलिस करवा रही है जबकि अन्य छह आरोपियों का इलाज करने के लिए उनकी तलाश की जा रही है।