सीएम ने कहा- शाबास, उज्जैन पुलिस..

उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुख्यात बदमाश विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपाई है । इसके अलावा यह भी कहा है कि पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अलग से सम्मानित किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की महाकाल मंदिर से बाहर निकलते समय गिरफ्तारी हो गई थी । इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपाई है । शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल मंदिर परिसर में उस टीम को बधाई दी जिसने बदमाश को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान आरोपी को पकड़ने वाली टीम के  महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर , उप निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक, राजेंद्र शर्मा, आरक्षक विजय राठौड़, परशुराम, जितेंद्र , प्रेम शंकर दुबे, धर्मेंद्र परमार, मोहित सिंह , अर्जुन आंजना आदि मौजूद थे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि इस टीम को अलग से पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि विकास दुबे पर कानपुर पुलिस ने ₹500000 का इनाम रखा हुआ था अभी यह इनाम भी मिलना बाकी है । उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश विकास दुबे के पीछे उत्तर प्रदेश के 7000 पुलिस जवान लगे हुए थे लेकिन उसे उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से देश भर में मध्य प्रदेश सरकार का चेहरा भी चमका है। 

Leave a Reply

error: