कमलनाथ की कुर्सी पर ऐसे मंडराया था खतरा.. पुस्तक ने खोल दी पोल !

मध्यप्रदेश। जिस सत्ता को पाने के लिए कांग्रेस 15 साल तक संघर्ष करती रही, वह महज 17 दिन में कैसे चली गई ? इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी “वो 17 दिन..” पुस्तक पढ़ना चाहिए।₹200 से भी कम कीमत की इस पुस्तक में मध्य प्रदेश की राजनीति की उन बारीकियों के जरिए पूरी पोल खोल दी है जिसे बड़े-बड़े राजनेता भी अभी तक समझ नहीं पाए हैं। 

 एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बृजेश राजपूत ने अपनी पुस्तक “वो 7 दिन..” में कमलनाथ सरकार के गिरने से लेकर बीजेपी की शिवराज सरकार बनने तक की पूरी कहानी उन बारीकियों के साथ बताया है जिसे पढ़ना काफी दिलचस्प है ।सरकार बनने और गिरने के पीछे कई लोगों के हाथ होते हैं, कुछ लोग पर्दे के सामने होते हैं और कुछ लोग पर्दे के पीछे। जो लोग पर्दे के पीछे रहकर पूरे  काम को अंजाम देते हैं वे कभी एक्सपोज नहीं हो पाते हैं। इस पुस्तक में पर्दे के पीछे चल रही कहानी और अन्य तथ्यों को भी काफी गहराई से बताया गया है।

राजस्थान में जिस तरीके से हालात बन रहे हैं, वहां पर भी मध्य प्रदेश की राजनीति उठापटक की इस पुस्तक को पढ़कर यह समझा जा सकता है कि “सत्ता से भी बेवफाई करने वाले नेताओं की सोच क्या रहती है ?” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही इस बात का जिक्र बार-बार कर रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आपसी फुट की वजह से गिर गई । कांग्रेस अल्पमत में आ गई और इसलिए बीजेपी को अपना बहुमत साबित कर सरकार बनाना पड़ी लेकिन उन 17 दिनों में बीजेपी और कांग्रेस को कितने पापड़ बेलना पड़े, इस बात की किसी को जानकारी नहीं है। पुस्तक अमेजाॅन के माध्यम से मंगवा कर उन बारीकियों और बदलाव को भी समझा जा सकता है जो राजनीति से लेकर वास्तविक जीवन में अपनाना भी जाना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती सत्ता का सिंहासन छीन कर कैसे विपक्ष में बिठा देती है ? मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अगर कांग्रेस ऐसी ही गलती करेगी तो फिर बीजेपी को इसका लाभ मिलना भी लाजमी है। किताब में ऐसे ऐसे खुलासे किए गए हैं जिसे पढ़कर आप के कान खड़े हो जाएंगे। 

Leave a Reply

error: