महाकाल मंदिर में दो नए और बड़े प्रतिबंध..

उज्जैन । उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जिला प्रशासन ने दो बड़े और नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब सावन के महीने में मध्यप्रदेश के बाहर के श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है । समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि अब महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा । कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर यह बात सामने आई थी कि महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले बाहर के श्रद्धालु भी संक्रमण का खतरा लेकर आ रहे हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर समिति के साथ मिलकर बड़ा निर्णय ले लिया है।

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि रविवार को जन्मे लाॅक डाउन रहेगा। ऐसी स्थिति में आम श्रद्धालुओं का भी महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस खबर को सभी जगह फॉरवर्ड कर भगवान महाकाल के भक्तों तक इस बात को पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि भगवान महाकाल के दर्शन की अभिलाषा लेकर बाहर के श्रद्धालु उज्जैन नहीं आए। इसके अलावा जब बाहर के प्रदेश के लोग उज्जैन नहीं आएंगे तो यहां पर संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा। 

Leave a Reply

error: