उज्जैन । उज्जैन में 20 जुलाई की रात तीन चोरों ने भागसीपुरा इलाके में गजक व्यापारी के गोदाम पर जमकर उत्पात मचाया । तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इन आरोपियों का पोस्टर भी जारी हो गया है।
उज्जैन के सर्राफा बाजार में नमन गजक नाम से विवेक जैन नामक व्यापारी की दुकान है। उनका भगसीपुरा में मकान है और वहीं पर गोदाम भी संचालित होता है । 20 जुलाई की रात लगभग 3:00 बजे तीन बदमाशों ने दुकान के गोदाम के ताले चटका कर वहां रखे माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर गोदाम से ₹10000 की नकदी और बैटरी सहित अन्य ₹10000 का सामान ले जाने में कामयाब हो गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग ₹20000 बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत व्यापारी ने पुलिस को की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है । इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी का पोस्टर भी जारी कर दिया। पुलिस का कहना है कि अगर उक्त चेहरे के चोर के बारे में किसी को जानकारी हो तो वह पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0734 40 10176 सूचना दे सकता है। पुलिस ने बदमाशों का हुलिया भी पहले चोरी के मामले में पकड़े जा चुके चोरों से मिलाया जा रहा है।